झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में शक्तिशाली लैंडमाइंस और हथियार बरामद, माओवादी नितेश यादव ने लगाया था माइंस - PALAMU POLICE RECOVERED LANDMINES

पलामू पुलिस ने लैंडमाइंस बरामद किया है. माओवादियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट कर यह लैंडमाइंस लगाया था.

PALAMU POLICE RECOVERED LANDMINES
बरामद लैंडमाइंस और हथियार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 1:10 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 5:45 PM IST

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. माओवादियों ने सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए शक्तिशाली लैंडमाइंस लगाया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. मौके से हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

दरअसल पलामू पुलिस ने 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इसी अभियान के क्रम में पांडू

पलामू में लैंडमाइंस बरामद (ईटीवी भारत)
मोहम्मदगंज सीमा पर मौजूद दूधिया के पास पलामू पुलिस ने 8 किलो का शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद किया है और मौके से हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चला रही है. वहीं पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने लैंड माइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह ने लैंडमाइंस बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगे की छानबीन जारी है. उन्होंने बताया कि माओवादी कमांडर नितेश यादव ने लैंडमाइंस को लगाया था. जिस इलाके में यह लैंडमाइंस बरामद हुआ है वह इलाका पांडू मोहम्मदगंज एवं उंटारी रोड का सीमावर्ती इलाका है.

पिछले कुछ दिनों से नितेश यादव की इसी इलाके में गतिविधि को रिकॉर्ड किया जा रहा था. नितेश यादव पलामू के इलाके में सक्रिय सबसे बड़ा माओवादी कमांडर है.

पूरे मामले में 15 लाख के इनामी नितेश यादव, 10 लाख इनामी संजय यादव, ठेगन मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस में एंटी नक्सल अभियान शुरू किया था इसी अभियान के क्रम में लैंडमाइंस बरामद हुआ है. सर्च अभियान में जगुआर आईआरबी सैट और जिला बल की टीम शामिल थी. अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह एवं हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब कर रहे थे.

एसपी ने बताया कि माओवादियों ने लैंडमाइंस को छुपा कर रखा हुआ था. जिस इलाके से लैंडमाइंस बरामद हुआ है, उस इलाके में माओवादी नितेश यादव सक्रिय है. बरामद लैंडमाइंस आठ से नौ किलो का है. स्टील के कंटेंनर में लैंड माइंस को छुपा कर रखा गया था.

ये भी पढ़ेंः

नक्सलियों की 'राजधानी' को पुलिस ने कैसे किया ध्वस्त, यहां से नक्सली 5 राज्यों में करते थे मूवमेंट, गोलियों की बौछार के बीच बना पहला पिकेट

चाईबासा में एनकांउटर के बाद बोले डीजीपी, नक्सली नहीं ये हैं गुंडे, जल्द होगा सफाया

एक करोड़ के ईनामी नक्सली कमांडर की महिला मित्र का एनकाउंटर, इंसास लेकर घूमती थी

Last Updated : Feb 1, 2025, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details