झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैश बरामदगी मामला: छह अलग-अलग बंडलों में मिले 94 लाख, वाराणसी से जुड़े तार, CGL परीक्षा को लेकर पुलिस ने की थी छापेमारी - Cash recovered in Palamu

पलामू के मेदिनीनगर में पुलिस ने छापेमारी कर 94 लाख रुपए के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी. जिस दौरान सफलता मिली.

Cash recovered in Palamu
हिरासत में लिए गए युवकों के साथ पुलिसकर्मी और अन्य अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 10:54 PM IST

पलामू:जिले के मेदिनीनगर ेमें एक होटल से पुलिस ने 94 लाख रुपए के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरामद 94 लाख रुपये छह अलग-अलग बंडलों में भरे हुए थे. चार बंडलों में 14.5-14.5 लाख रुपये थे, जबकि एक बंडल में 17.5 लाख रुपये थे. सभी बंडल दो अलग-अलग बैग में रखे गए थे. पुलिस ने मौके से बिहार के औरंगाबाद निवासी सदन यादव और पटना निवासी नीतीश कुमार को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

वाराणसी के स्वर्ण व्यवसायी ने भेजे थे पैसे

हिरासत में लिए गए दोनों युवकों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बताया है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक स्वर्ण व्यवसायी ने उन्हें यह रुपये दिये थे और कहा था कि यह रकम मेदिनीनगर में देनी है. जिसके बाद वे शुक्रवार तड़के मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र स्थित एक होटल में रुके थे. होटल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोनों ने पहले होटल का कमरा देखा और फिर रुपयों से भरे दो बैग अंदर ले गये. दोनों लोगों को मेदिनीनगर टाउन थाना लाया गया है.

सीजीएल परीक्षा को लेकर पुलिस ने की थी छापेमारी

झारखंड में शनिवार और रविवार को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा होनी है. परीक्षा को लेकर पलामू पुलिस सभी होटलों और धर्मशालाओं में छापेमारी कर रही थी. इस छापेमारी में होटल के एक कमरे से 94 लाख रुपये बरामद किए गए. कमरे से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

टाउन थाना में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीएम अनुराग तिवारी, अंचलाधिकारी अमरजीत बलहोत्रा, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार समेत कई अन्य अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी और बताया कि मामले की जांच चल रही है. वहीं सदर एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. नकदी बरामद होने की सूचना आयकर के अधिकारियों को दे दी गयी है.

मेदिनीनगर में दिए जाने थे किसी को सारे पैसे

हिरासत में लिये गये दोनों लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वाराणसी के स्वर्ण व्यवसायी ने उन्हें बताया था कि फोन आने के बाद एक व्यक्ति उनके पास जायेगा और यह सारे पैसे उसे दिये जाने थे. पुलिस ने होटल का रजिस्टर और अन्य कागजात अपने पास रख लिये हैं और दोनों व्यक्तियों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

JSSC CGL परीक्षा से पहले पलामू पुलिस की छापेमारी, बिहार के एक व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद - JSSC CGL Exam

पीड़ित से पुलिस अधिकारी मांग रहे पैसे, ये कैसा जन शिकायत समाधान! जानें, माजरा - Police officer demanded bribe

उत्पाद विभाग में करोड़ों का हेरा फेरी, विजन कंपनी को नोटिस, 4 करोड़ 79 लाख का हुआ है गड़बड़ झाला - Hazaribag liquor scam

ABOUT THE AUTHOR

...view details