झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू पुलिस जवान की दिल्ली एम्स में मौत, इलाज के लिए किया गया था एयरलिफ्ट - Palamu Police constable died - PALAMU POLICE CONSTABLE DIED

Palamu Police constable died. पलामू पुलिस के घायल जवान की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. पलामू एसपी ने जवान के निधन की पुष्टि की है.

Palamu Police constable died
घायल जवान को अस्पताल ले जाने के दौरान की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 12:55 PM IST

पलामू:पलामू पुलिस जवान के घायल जवान नित्यानंद महतो की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. कुछ दिन पहले नित्यानंद महतो को रांची के एक निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. नित्यानंद महतो बोकारो के चंदनकियारी के रहने वाले थे.

दरअसल, लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन सुबह-सुबह पलामू पुलिस लाइन से जवानों को मतगणना केंद्र भेजा जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस लाइन में एक पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए. नित्यानंद महतो के सिर में गंभीर चोट लग गई. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया. जहां दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

"नित्यानंद महतो की दिल्ली एम्स में मौत हो गई. उनका अंतिम संस्कार बोकारो स्थित उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. जवान को बोकारो में सलामी दी गई. इस बीच पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य बोकारो पहुंच गए हैं." - रिष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि जवान नित्यानंद महतो का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जा रहा है. नित्यानंद महतो लोकसभा चुनाव के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे. चुनाव आयोग उनके इलाज पर नजर रख रहा था. झारखंड पुलिस के आला अधिकारी लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए थे.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पहुंचे केंद्रीय बल के जवानों का स्वागत, 40 कंपनियां होंगी तैनात - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:घायल जवान को इलाज के लिए ले जा रहे पुलिस वाहन की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार, एक की मौत, दो घायल

यह भी पढ़ें:आधे घंटे तक खून में लथपथ पड़े रहे सारंडा को क्लीन IED करने वाले सुशांत, पढ़िए चाईबासा मुठभेड़ की पूरी कहानी घायल जवान की जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details