पलामूः पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन्म मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने राइफल, पिस्टल और गोली बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में सर्च अभियान चला रही है.
जेजेएमपी के तीन नक्सली गिरफ्तार
दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली एक बाइक पर सवार होकर ठेकेदार को धमकी देने और लेवी के लिए तुंबागाड़ा के इलाके में जा रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था और बाइक सवार तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली विजय पासवान, अशोक कुमार और अखिलेश कुमार पर कई नक्सली हमलों को अंजाम देने का आरोप है.
कई मामलों में हैं आरोपी
नक्सली अशोक कुमार पर 2018 में पुलिस एवं सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ की घटना में भी शामिल रहने का आरोप है. विजय पासवान और अशोक कुमार पलामू के लेस्लीगंज जबकि अखिलेश कुमार सतबरवा के ठेमी का रहने वाला है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने गिरफ्तारी की पुष्टि किया है. सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सली कुछ दिनों पहले थाना क्षेत्र के रजडेरवा में हो रहे पूल निर्माण में लगी कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की थी. गिरफ्तार नक्सली पलामू लातेहार के इलाके में सक्रिय थे. सर्च अभियान में सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार, एसएआई सुबोध कुमार एवं बसंत कुमार दुबे शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः
रांची में टीएसपीसी के तीन नक्सली गिरफ्तार, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद
माओवादियों की आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - Arms Factory Busted In Palamu
पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का नया वारदात धंधा, तीन नक्सली गिरफ्तार - Three PLFI Naxalites arrested