झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू आईएएस अधिकारी ने की आगजनी कांड पीड़ित की मदद, डेढ़ वर्षों से नहीं मिला है मुआवजा - PALAMU DC HELPS VICTIMS OF 2023

पलामू में घरेलू गैस सिलेंडर फट जाने से कई लोग जख्मी हुए थे. उनको मुआवजा नहीं मिला, जिसे लेकर डीसी ने पहल की है.

PALAMU DC HELPS VICTIMS OF 2023
पलामू आईएएस अधिकारी ने आगजनी कांड के पीड़ित की मदद की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 8:12 PM IST

पलामू:आईएएस अधिकारी सह पलामू डीसी शशिरंजन ने आगजनी कांड के पीड़ित बच्ची की निजी तौर पर आर्थिक मदद की. जुलाई 2023 में पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई थी. जिसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट कर गया था और इसकी चपेट में कई लोग आए थे. इसी ब्लास्ट में पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अरुआ खुर्द के रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची उम्मे हबीबा भी चपेट में आ गई थी. पीड़ित बच्चों के तरफ से हरिहरगंज के अंचल कार्यालय में कई बार मुआवजा एवं राहत के लिए आवेदन दिया गया. लेकिन मामले में कोई पहल नहीं की गई थी.

बुधवार को पलामू डीसी शशि रंजन ने जनता दरबार का आयोजन किया था. इसी जनता दरबार में उम्मे हबीबा पहुंची थी और डीसी के सामने पूरी बात को रखा. डीसी ने निजी तौर उम्मे हबीबा की आर्थिक मदद की बात कही और पूरे मामले में छतरपुर एसडीएम को निजी तौर पर पहल करते हुए मुआवजा की प्रक्रिया को पूरा करने को कहा.

इस दौरान किसी ने पीड़ित लड़की की शिक्षा के बारे में भी पहल करने की बात कही, अब लड़की की पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन पहल करेगा. डीसी के जनता दरबार में दर्जनों लोगों ने अपने आवेदन पत्र दिए हैं जिसके समाधान की पहल की जा रही है. जनता दरबार में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details