पलामू:अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए शांति हुसैनाबाद में शांति व्यवस्था को लेकर हुसैनाबाद सीओ धनंजय गुप्ता, बीडीओ रौशन कुमार और थाना प्रभारी समीर तिर्की के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में एसआई सौरभ कुमार, बीर बहादुर सिंह, एएसआई विनोद राम, सीताराम सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.
विभिन्न स्थानों में किया गया फ्लैग मार्चःफ्लैग मार्च हुसैनाबाद थाना परिसर से निकल कर अंबेडकर चौक, गांधी चौक, मकबरा रोड़, लंबी गली, मधुशाला रोड़, जपला- हैदरनगर रोड होते हुए पुनः थाना परिसर में संपन्न हो गया. इस दौरान प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों ने लोगों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की.
हुसैनाबाद में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्टःफ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सीओ धनंजय गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को को लेकर हुसैनाबाद में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन सभी क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया है.
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी कार्रवाईः वहीं फ्लैग मार्च में शामिल हुसैनाबाद के थाना प्रभारी समीर तिर्की ने कहा कि पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में भड़काऊ गाना बजाने की सख्त मनाही है.