नोएडा : नोएडा में एक कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा गया कि एक कार के पीछे साइड में पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगा हुआ है. शुरुआती जांच में यह वीडियो नोएडा का बताया जा रहा था. हालांकि बाद में पता चला कि यह वीडियो नोएडा का नहीं बल्कि पंजाब का है. वहीं कार का रजिस्ट्रेशन नोएडा का है. सोशल मीडिया के एक्स पर पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगी कार का वीडियो 18 सेकेंड का है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर वीडियो पोस्ट करने के दौरान यूपी और नोएडा पुलिस भी टैग किया है और कार चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूपी 16 नंबर की टोयोटा कार सड़क पर जाम में फंसी हुई है. टोयोटा कार की पीछे वाले हिस्से में डिग्गी के पास पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगा हुआ पाया गया. इस कार की पीछे वाली कार के चालक ने इसका वीडियो बनाया और इसे नोएडा का बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एक्स पर पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान का झंडा भारत में अस्वीकार्य है. उसने वीडियो में पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए कार चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी नोएडा ने जांच का आदेश दिया.