जैसलमेर. जिले में निवास कर रहे पाक विस्थापित नागरिकता मिलने के बाद भी दुखी हैं. कारण है कि वे अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. उनके इलाकों में बिजली व पानी जैसी सुविधाएं नहीं हैं, यदि कहीं बिजली है भी तो वहां वोल्टेज नहीं आते. ऐसी समस्या को लेकर निकटवर्ती अमरसागर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 04 में निवास कर रहे पाक विस्थापितों के साथ ग्रामवासियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित डिस्कॉम कार्यालय के आगे धरना दिया और डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने बताया कि अमरसागर के वार्ड नम्बर 04 भील बस्ती में पिछले एक साल से डीपी और विद्युत लाइन मंजूर हो चुकी है, लेकिन बिजली ठेकेदार उसे लगा नहीं रहा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डिस्कॉम के अधिकारियों व ठेकेदार को इस सम्बंध में कई बार अवगत करवाने के बावजूद अब तक काम पूरा नहीं किया गया. ग्रामीणों ने मांग की कि ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा किसी दूसरे ठेकेदार को कार्य सौंप कर बिजली के खंभे और डीपी लगवाई जाए.