उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर बहन को लेने जा रहे भाई और उसके दोस्त की दर्दनाक मौत, कार को कैंटर ने मारी टक्कर - Road accident in Firozabad - ROAD ACCIDENT IN FIROZABAD

फिरोजाबाद में रविवार को रक्षाबंधन से पहले दो परिजनों में खुशियां मातम में बदल गई. बहन को घर लाने के लिए जा रहे भाई के कार की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें भाई और उसके दोस्त की मौत हो गई.

Etv Bharat
रफ्तार का कहर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 10:25 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एक दिलदहला देने वाले सड़क हादसे ने दो परिवारों की त्यौहार की खुशियों को छीन लिया. बेकाबू अनियंत्रित केंटर ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का शिकार एक युवक अपने दोस्त के साथ रक्षाबंधन के मौके पर बहन को लाने उसके ससुराल जा रहा था. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. वहीं केंटर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है.

दर्दनाक हादसा जिले के मक्खनपुर इलाके में आगरा-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग के जरौली- मक्खनपुर रिंग रोड पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास हुआ. बताया जा रहा है कि, फुलरई निवासी योगेंद्र रविवार की शाम को अपने दोस्त दबियाई गांव निवासी अनिल के साथ रक्षाबंधन पर अपनी बहन को लेने के लिए उसकी ससुराल जा रहा था. रास्ते में सीएनजी पेट्रोल पंप के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे योगेंद्र और अनिल को बाहर निकला और दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त हो सकी. पुलिस ने पंचायत नामा भरने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वह भी मौके पर आ गए. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना के बारे में मक्खनपुर थाना प्रभारी शेर सिंह का कहना कि, हादसा केंटर से टक्कर लगने के बाद हुआ है. केंटर चालक गाड़ी के साथ फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, भाई बहन की मौत-शामली के गांव जहानपुरा निवासी रिहान अपनी बहन साबरीन और माता सरीना को बाइक से बागपत के फ्रांसगढ़ जा रहा था. सरीना का मायका फ्रांसगढ़ में पड़ता है और इसमें बड़ौत मार्ग पर बारिश शुरू होने पर वे सड़क किनारे खड़े हो गए. एक रोडवेज बस ने दूसरी को ओवरटेक करते समय बाइक को बुरी तरह टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में रिहान और साबरीन की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल

Last Updated : Aug 18, 2024, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details