फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एक दिलदहला देने वाले सड़क हादसे ने दो परिवारों की त्यौहार की खुशियों को छीन लिया. बेकाबू अनियंत्रित केंटर ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का शिकार एक युवक अपने दोस्त के साथ रक्षाबंधन के मौके पर बहन को लाने उसके ससुराल जा रहा था. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. वहीं केंटर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है.
दर्दनाक हादसा जिले के मक्खनपुर इलाके में आगरा-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग के जरौली- मक्खनपुर रिंग रोड पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास हुआ. बताया जा रहा है कि, फुलरई निवासी योगेंद्र रविवार की शाम को अपने दोस्त दबियाई गांव निवासी अनिल के साथ रक्षाबंधन पर अपनी बहन को लेने के लिए उसकी ससुराल जा रहा था. रास्ते में सीएनजी पेट्रोल पंप के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे योगेंद्र और अनिल को बाहर निकला और दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.