सूरजपुर :हसदेव अरण्य में लगातार हो रहे जंगल कटाई के खिलाफ आंदोलन जारी है. आदिवासी जंगल कटाई के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.जंगल को बचाने के लिए आंदोलनकारी अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.इसी कड़ी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन आदिवासियों ने हसदेव अरण्य बचाने के लिए पदयात्रा की शुरुआत की. यह पदयात्रा पूरे सरगुजा संभाग का भ्रमण कर लोगों को इस आंदोलन से जोड़ेगी.
कहां है हसदेव अरण्य ? : हसदेव अरण्य का क्षेत्रफल सरगुजा के तीन जिलों तक फैला है.जिसमें सूरजपुर,अंबिकापुर और कोरबा जिला का क्षेत्र आता है. यहां भारत सरकार ने कोयला उत्खनन के लिए खदान खोलने का फैसला किया है. लेकिन यहां रहने वाले आदिवासी जंगल की कटाई का कई सालों से विरोध कर रहे है. जिसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी कई आंदोलन हो चुके हैं. साथ ही इलाका पांचवीं अनुसूची में आने की वजह से इस क्षेत्र में खनन करने के लिए ग्राम सभा की मंजूरी लेना जरूरी है.बिना अनुमति के ही जंगलों की कटाई की जा रही है.