PADDY BUMPER PRODUCTION:धान की खेती करने वाले किसान अब कम समय में धान की रोपाई कर अधिक कमाई कर मालामाल हो सकेंगे. इसके लिए धान प्लांटर एक मशीन आई है. जिसमें मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मशीन के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी भी दे रही है.
पैडी ट्रांसप्लांटर के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही सरकार
उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया कि 'पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई करने से समय की बचत, लागत कम एवं उत्पादन अधिक प्राप्त होता है. पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की कीमत 3 लाख रुपए है एवं 50 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को मशीन उपलब्ध कराई जाती है. प्रदर्शन के समय पैडी ट्रांसप्लांटर की उपयोगिता को देखते ग्राम डिबूढाना के दो किसान नितिन मिश्रा व सूर्याभान द्वारा मशीन बुकिंग कराई गई है. उप संचालक कृषि एवं अधिकारियों के ने खुद मशीन चलाकर धान की रोपाई की. उन्होंने बताया कि जिन किसानों को मशीन प्राप्त करना हो वे किसान सहायक कृषि यंत्री समीर पटेल से संपर्क कर मशीन की बुकिंग करा सकते हैं.
क्या है पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन, कैसे करती है काम
पैडी ट्रांसप्लांटर एक विशेष मशीन है. जिसका उपयोग धान के पौधों को रोपने के लिए कर सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि इसमें धान की नर्सरी लोड करनी है और यह मिट्टी में पौधे की रोपाई कर देता है. पैडी ट्रांसप्लांटर धान की खेती को आसान बनाता है. 1 दिन में 4 मजदूर जहां एक एकड़ में धान की रोपाई करते थे. अब वही पैडी ट्रांसप्लांटर से एक दिन में कम से कम 2 एकड़ में धान रोपाई हो सकेगी.