दुर्ग :जिले के धमधा थाना क्षेत्र में सहकारी समिति के गोदाम से 80 बोरा धान की चोरी का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दो आरोपियों को धर दबोचा है. चोरी गए धान की कीमत करीब 73600 रुपए बताई जा रही है. धमधा पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे कार्रवाई कर रही है.
सहकारी समिति के गोदाम में चोरी : धमधा टीआई युवराज साहू ने बताया कि सहकारी समिति ग्राम घोठा के सहायक प्रबंधक राजू लाल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया. शिकायत में उसने बताया कि धान खरीदी केन्द्र ग्राम हिरेतरा में उसने 13 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे लॉट में रखे धान के बोरों का मिलान किया. उसके बाद मंडी के चौकीदारों को बताकर वह ऑफिस काम से सहकारी समिति ग्राम घोठा चला गया था. आपको बता दें कि धान खरीदी के बाद बोरों को लॉट के रूप में रखा जा है. एक लॉट में करीबन 2500 बोरा रहता है.
गोदाम से 80 बोरा धान गायब : सोमवार सुबह जब सहायक प्रबंधक राजू धान खरीदी केंद्र हिरेतरा में धान लॉट का निरीक्षण करने चौकीदार युवराज वर्मा और तामरज साहू के साथ गया. वहां एक लॉट में धान के बोरों की 2 से 3 लाइन कम दिखाई दी. इस पर गिनती कर मिलान किया गया तो पता चला कि 2500 बोरा में से करीब 80 बोरा धान नहीं था. जिसके बाद मंडी परिसर के आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उसने शाखा प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह मढरिया को जानकारी दी.
शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना दौरान संदेही करण पारची निवासी ग्राम विरझापुर और रघुपारची निवासी विरझापुर दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. दोनों ने अपने साथियों प्रकाश पारधी, चंदन पारधी, गोविंद पारधी, नंदू पारधी के साथ मिलकर धान चोरी करना स्वीकार किया है. पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से पांच बोरा धान और धान चोरी में इस्तेमाल वाहन को जब्त किया है. दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा है : युवराज साहू, टीआई, धमधा थाना
दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी : सहकारी समिति ग्राम घोठा के सहायक प्रबंधक राजू की शिकायत पर धमधा थाना में धारा 303(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. धान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपी को नियायिक रिमांड पर जेल भेजा है. अन्य फरार आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार करना और उनसे चोरी गये धान की खेप जब्त करने के लिए पुलिस जुटी है.