उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए खुशखबरी! यूपी में आज से शुरू होगी धान की खरीद, 48 घंटे में होगा भुगतान, जानिए क्या है कीमत? - Paddy Price Uttar Pradesh - PADDY PRICE UTTAR PRADESH

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान की खरीद कल यानि एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने 48 घंटे में खरीदे गए धान का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.

धान की खरीद कल से.
धान की खरीद कल से. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 6:29 AM IST

लखनऊः एक अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान की खरीद शुरू हो जाएगी. लखनऊ संभाग के जनपदों में अलग-अलग तिथियों में खरीद होगी. हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में पहली अक्टूबर और लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पहली नवंबर को खरीद होगी. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई की मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी. उत्तर प्रदेश में धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए हैं. योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान कराने का निर्देश दिया है.

खाद्य-रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए पहली सितंबर से पंजीकरण शुरू हो गया था. प्रदेश के जनपदों में 30 दिन में अब तक लगभग 32 हजार किसानों ने पंजीकरण करा लिया है. कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है. इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है. औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर पैदावार का अनुमान है.

पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में पहली अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,आगरा, अलीगढ़, झांसी संभाग में होगी. लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में भी धान खरीद इसी अवधि में होगी.

Last Updated : Oct 1, 2024, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details