मथुरा: श्री कृष्ण जन्म भूमि एवं शाही ईदगाह पर तैनात पीएसी के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने पीएसी कैंप से जवान के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि नोएडा के भट्टा परसौल का रहने वाला सुधीर मलिक 15वीं वाहिनी यूनिट में था और वह मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान एवं शहीद का मस्जिद की सुरक्षा में तैनात था. सोमवार की देर रात सुधीर ने कर ली. सुधीर ने आखिर आत्महत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक सिपाही थे जो 15 वी बटालियन में तैनात थे. केजेएस में ड्यूटी के लिए यहां यूनिट आई हुई थी. रात को लगभग 1:30 बजे के करीब उनके इंचार्ज प्लाटून कमांडर द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी कि इस तरह से घटना हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.