चरखी दादरी: ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी में कई जगह नाके बंदी की हुई है. इसके बावजूद भी चरखी दादरी में ओवरलोडिंग का गंदा खेल धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन ओवरलोडिंग वाहनों के चालान काटकर सरकार के राजस्व को बढ़ा रहा है. बावजूद इसके ओवरलोडिंग का खेल रुक नहीं रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ओवरलोडिंग के कारण हालात ऐसे हो गए हैं कि हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
चरखी दादरी में ओवरलोडिंग: ओवरलोडिंग माफिया द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से इस खेल की चेन तोड़ने में पुलिस-प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. इसका एक कारण स्थाई आरटीओ की नियुक्ति नहीं होना भी माना जा रहा है. बता दें कि चरखी दादरी जिले में माइनिंग व क्रशर जोन क्षेत्र होने के कारण प्रतिदिन करीब 10 हजार ट्रक व ट्रॉले निकलते हैं. ऐसे में ओवरलोडिंग माफिया अपने पैर पसारे हुए हैं.
व्हाट्सएप ग्रुप से करते हैं रेकी: व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से वो चेन बनाकर बे रोकटोक अपना काम बखूबी कर रहे हैं. ओवरलोडिंग को रोकने के लिए पुलिस द्वारा जहां जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. वहीं वो लगातार चालान काट रहे हैं. बावजूद इसके दादरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग का खेल बढ़ता जा रहा है. पुलिस कप्तान पूजा वशिष्ठ द्वारा पदभार संभालते ही ओवरलोडिंग वाहनों को रोकने में जो सख्ती दिखाई थी. अब वो निचले स्तर पर पदाधिकारियों की ढिलाई से फिर चालू है.