गया: गया-कोडरमा रेलखंड पर सोमवार को पहाड़पुर स्टेशन पर डाउन लाइन में बिजली का ओवरहेड तार टूट गया. जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. यह घटना गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के गुजरने के समय हुई. ओवरहेड का तार टूटने के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही.
गया-कोडरमा रेलखंड पर घटी घटना: मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को गया-कोडरमा रेलखंड के डाउन लाइन पर बिजली का ओवरहेड तार टूटा टूट गया. बिजली का ओवरहेड तार टूटने के कारण काफी देर तक ट्रेेनों का परिचालन बाधित हो गया. विभिन्न ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रही. बताया जा रहा कि 12937 गांधी धाम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो में ओवरहेड तार फंसने से यह घटना हुई. ट्रेन को पहाड़पुर स्टेशन से पीछे दक्षिनी केबिन के पास रोका गया. वही, इस घटना के बाद रेल अधिकारी और कर्मी ट्रैक्शन तार को ठीक करने में जुटे हुए हैं.