धनबादः शहर के लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में रिंग सेरेमनी समारोह के दौरान स्थानीय कुछ दबंग युवक पहुंच गए. युवकों की टोली ने वर और वधू पक्ष के साथ जमकर मारपीट की. युवक हॉकी स्टिक और लाठी-डंडे से लैस थे. विवाह भवन में लगी कुर्सियों से उन्होंने वर और वधू पक्ष के साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दो लड़कों को अपने साथ ले गई. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वर और वधु पक्ष से पांच लोग घायल हैं.
इस घटना को लेकर वधु पक्ष संजय दास ने बताया कि वर पक्ष बोकारो जैना मोड़ का रहने वाले हैं. लड़के का नाम रोहित दास है. रोहित के पिता का नाम भुखल दास है. लड़की का नाम किशू है और उनके पिता का नाम वकील दास है. वकील दास धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ आंबेडकर नगर के रहने वाले हैं. विवाह भवन में किशू और रोहित की रिंग सेरेमनी चल रही थी. इसके बाद वर और वधु पक्ष पास ही के गोल्फ ग्राउंड स्थित पार्क में फोटो शूट कराने गए थे.
गोल्फ ग्राउंड के पार्क में फोटो शूट कराने के दौरान कुछ लड़कों के द्वारा कमेंट किया गया. जिसके बाद गोल्फ ग्राउंड से कुछ लडकों का झुंड विवाह भवन पहुंच गया. लेकिन लोगों ने समझा बुझाकर वापस भेज दिया. कुछ देर बाद लड़कों का झुंड फिर से विवाह भवन पहुंच गया. सभी हॉकी स्टिक और लाठी डंडे से लैस थे. विवाह भवन में घुसने के साथ ही लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी और समारोह में लगी कुर्सियों को तोड़ दिया गया. इस हंगामे को लेकर लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.