छपरा:भारतवर्ष प्रतिभाओं का देश है और यहां पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनमें कुछ विशेष करने की तमन्ना होती है. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी होती है कि वह विशेष नहीं कर पाते हैं और उनकी प्रतिभाएं असमय दम तोड़ देती हैं.
आर्थित रूप से कमजोर बच्चे भी कर सकेंगे पढ़ाई:ऐसे छात्र-छात्रा जिनके पास काफी प्रतिभा है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह कुछ विशेष नहीं कर पाए, उनकी मदद के लिए कई संस्था आगे आ रही हैं. आर्थिक कारण से अच्छी शिक्षा नहीं पाने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक मदद की जाएगी. उन्हें एमबीए,बीटेक और अन्य कोर्स करने के लिए भी विशेष सहायता उपलब्ध की जाएगी.
पूरे देश में लिया जाएगा एग्जाम: शिक्षा आधारित इस कार्यक्रम को करने के लिए एक संस्था ने यह प्रयास शुरू किया है जो बच्चे आर्थिक सामाजिक कारण से आगे की शिक्षा नहीं ले पाते उन्हें शिक्षा उपलब्ध कराएंगी. संस्था के डायरेक्टर ने कहा कि हम लोगों ने इस पर विशेष ध्यान दिया है कि बच्चे पिछड़े नहीं.हम लोग प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक एग्जाम पूरे भारत में लेंगे.