सिमडेगा: लगातार सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई. जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से संबंधित समस्याओं को रखा गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाहरणालय सिमडेगा से लेकर भट्टीटोली तक सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया. उन्होंने सिमडेगा में मेन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए छोटी गाड़ियों एवं बाइक के लिए प्रिंस चौक, बीरू कंपलेक्स, कंट्रोल रूम, झूलन सिंह चौक तथा मार्केट कॉम्पलेक्स सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित कर पार्किंग स्टैंड बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने टैक्सी स्टैंड और ऑटो स्टैंड के गेट को बेहतर बनाने की बात कही.
बस चालक द्वारा बस स्टैंड से प्रिंस चौक तक धीमी गति से चलाने वालों पर सख्ती से करवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग स्थल चिन्हित करने के बाद जो पार्किंग स्थल पर पार्क नहीं करेंगे, या नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करते हैं तो ऐसे लोंगों पर फाइन लगाएं. साथ ही मार्केट कॉम्पलेक्स में रोड पर सामान लगाने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
शहर में अतिक्रमण के कारण नेशनल हाईवे जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती है. समय-समय पर अभियान तो चलाया जाता है, परंतु कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर सामान रख दिया जाता है, जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. वहीं बड़े और चार पहिया वाहन वाली गाड़ियां सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे अधिकांश समय जाम लग जाता है.