बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के महर्षि तहसील के 35 से अधिक गांव में आतंक मचाने वाले आदमखोर भेड़िये को पकड़ने की कवायद तेज हो गई. इसके लिए शासन प्रशासन की ओर से फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है. जल्द ही वन विभाग भेड़िये को पकड़ने का दावा भी कर रही है. बुधवार को प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद और वन राज्य मंत्री डॉ. अनूप सक्सेना बहराइच पहुंचे. बहराइच कलेक्ट्रेट सभागार में 'ऑपरेशन भेड़िया' को लेकर कई घंटे समीक्षा बैठक हुई.
मीडिया से बातचीत में मंत्री निषाद ने बताया की सरकार की पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है, बच्चों को निवाला बनते देखा नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री के आदेश पर उत्तराखंड के शार्प शूटर प्रभावित इलाके में पहुंच गए हैं. अधिकारी और कर्मचारी मिलकर 'ऑपरेशन भेड़िया' में जुटेंगे. मंत्री निषाद ने कहा कि, लगातार हो रहे हमले के बाद शासन प्रशासन काफी अलर्ट है. जिसका नतीजा 6 में से चार भेड़िए पकड़ लिए गए हैं.
वहीं वन राज्यमंत्री ने कहा कि, पुलिस और प्रशासनिक टीम प्रभावित गांवों में जाकर इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके इलाके में कोई भी रात में घर के बाहर नहीं सो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन के दौरान टीम को जो भी सामान की जरूरत है उसकी व्यवस्था कर दी गई है. अब कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई तय होगी.