उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आदमखोर भेड़िये को जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश, उत्तराखंड के शार्प शूटर 'ऑपरेशन भेड़िया' को पहुंचाएंगे अंजाम तक - wolf terror in Bahraich

बहराइच में बुधवार को प्रभारी मंत्री और वन मंत्री एक साथ जिले के दौरे पर आए और 'ऑपरेशन भेड़िया' को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि, सरकार की पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है. इसके लिए सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Etv Bharat
पत्रकारों से बीतचीत करते वन और प्रभारी मंत्री (photo Credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 10:29 PM IST

प्रभारी मंत्री और वन मंत्री ने की समीक्षा बैठक (Video Credits ETV Bharat)

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के महर्षि तहसील के 35 से अधिक गांव में आतंक मचाने वाले आदमखोर भेड़िये को पकड़ने की कवायद तेज हो गई. इसके लिए शासन प्रशासन की ओर से फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है. जल्द ही वन विभाग भेड़िये को पकड़ने का दावा भी कर रही है. बुधवार को प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद और वन राज्य मंत्री डॉ. अनूप सक्सेना बहराइच पहुंचे. बहराइच कलेक्ट्रेट सभागार में 'ऑपरेशन भेड़िया' को लेकर कई घंटे समीक्षा बैठक हुई.

मीडिया से बातचीत में मंत्री निषाद ने बताया की सरकार की पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है, बच्चों को निवाला बनते देखा नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री के आदेश पर उत्तराखंड के शार्प शूटर प्रभावित इलाके में पहुंच गए हैं. अधिकारी और कर्मचारी मिलकर 'ऑपरेशन भेड़िया' में जुटेंगे. मंत्री निषाद ने कहा कि, लगातार हो रहे हमले के बाद शासन प्रशासन काफी अलर्ट है. जिसका नतीजा 6 में से चार भेड़िए पकड़ लिए गए हैं.

वहीं वन राज्यमंत्री ने कहा कि, पुलिस और प्रशासनिक टीम प्रभावित गांवों में जाकर इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके इलाके में कोई भी रात में घर के बाहर नहीं सो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन के दौरान टीम को जो भी सामान की जरूरत है उसकी व्यवस्था कर दी गई है. अब कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई तय होगी.

वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना ने बताया की भेड़ियों को पकड़ने के लिए अब तक 6 से 8 ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन अब इनकी संख्या दोगुनी कर दी जाएगी. भेड़िये को फंसाने के लिए और भी जाल मंगाया गया है. उन सभी तकनीक का इस्तेमाल करेंगे जिससे भेड़िए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

समीक्षा बैठक में एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, सांसद डॉ. आनंद गौंड, विधायक सुरेश्वर सिंह, डीआईजी मुख्य वन संरक्षण रेनू सिंह, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :भेड़िया चाहिए जिंदा या मुर्दा कैसे भी लाओ...वन मंत्री की अफसरों की दो टूक - wolf terror in up

ABOUT THE AUTHOR

...view details