सिवान:बिहार के सिवान में एक आर्केस्ट्रा डांसर का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली एक युवती का शव घर के छत से बरामद किया गया है. मृतका कोलकाता की रहने वाली थी.
सिवान में आर्केस्ट्रा डांसर का मिला शव:पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड पर धड़कन आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप का है, जहां कोलकाता निवासी डोली ठाकुर डांसर थी. मृतका की बहन ने बताया कि बीती रात सभी लोग खाना खाकर समय पर सो गए थे. सुबह में मोनू अंसारी (डोली का पति) का फोन आया और उसने बोला की छत पर जाकर देखो.
"जैसे ही छत पर गई तो देखा कि मेरी बहन का शव पड़ा है. मेरी बहन डोली और मोनू के बीच काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक साल पहले दोनों ने शादी की थी."-मृतका की बहन
प्रेम प्रसंग के बाद की थी शादी: सिवान में कोलकाता की रहने वाली आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध अवस्था मे छत से शव मिलने से सनसनी मच गई है. मृतका की बहन के अनुसार डोली सिवान में काम करती थी और कोलकाता आती-जाती रहती थी. यहां पर डांसर का काम कर अपना घर चलाती थी. वहीं मोनू अंसारी के बारे में बताया कि वह बाहर रहता है.
'डांसर ने की आत्महत्या'- थाना प्रभारी: घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. इस बीच आर्केस्ट्रा संचालक घर छोड़कर फरार हो गया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अशोक कुमार दास ने बताया कि डांसर की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.
"डोली के पति और आर्केस्ट्रा संचालक की खोज भी की जा रही है. उसकी बहन का बयान दर्ज कर लिया गया है. बहन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."- अशोक कुमार दास,मुफस्सिल थाना प्रभारी
नोट:अगर आप किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो अपने परिजन, दोस्त या रिश्तेदारों से बात जरूर करें. सही समय पर सही कदम उठाने से आत्महत्या से बचा जा सकता है. सही परामर्श से इसे रोका जा सकता है. मानसिक तनाव का इलाज संभव है. ऐसी किसी परिस्थिति में इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जोकि नि:शुल्क और गोपनीय है.
आसरा हेल्पलाइन- 080-25497777
स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
जीवनसाथी हेल्पलाइन - 18002333330