उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में मौसम का यू-टर्न: आगरा में झमाझम बरसात, ओले पड़े, ताज महोत्सव में अंकित तिवारी ने भीगते हुए गाया गाना - 47 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम पर असर पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (Orange alert of rain and hailstorm) ने लगभग 47 से अधिक जिलों में गरज -चमक के साथ बारिश होने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने, बिजली गिरने तथा कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 9:10 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 10:42 PM IST

लखनऊ :मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत लगभग 47 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया. इसके कुछ घंटे बाद ही आगरा में मौसम ने यू टर्न लिया और झमाझम बरसात हुई. वहीं कई इलाकों में ओले भी गिरे.

17 फरवरी को सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम(पश्चिमी विक्षोभ) का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ा है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. यह अलर्ट फरवरी तक बना रहेगा. वहीं पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को हल्की बारिश रिकार्ड की गई कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रही. बुंदेलखंड के उरई और हमीरपुर जिलों में मंगलवार सुबह से ही काले बादल छाए रहे. यहां तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. उधर, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आस-पास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.

तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आसपास इलाकों में सतही तेज हवा (आंधी) चलने की संभावना है.

ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर एवं आस-पास इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है.

बारिश के बीच अंकित तिवारी ने गाया गाना

मौसम विभाग के अलर्ट के चंद घंटों बाद ही आगरा में मंगलवार शाम को झमाझम बरसात हुई. कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे. बेमौसम इस बारिश से आलू किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं. वहीं मौसम में बदलाव का असर ताज महोत्सव पर भी पड़ा है. तेज हवाओं के चलते महोत्सव के झूलों को बंद करा दिया गया. वहीं दर्शकों की मांग पर बालीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने बारिश के बीच भी गाने गाए.


प्रमुख शहरों के तापमान

बारिश की संभावना :मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगर :जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. आगामी 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि हो सकती है.

यह भी पढ़ें : यूपी के 24 जिलों में गरज और चमक के साथ हो सकती है बारिश, तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

यह भी पढ़ें : यूपी के कई जिलों में 19 से 22 फरवरी तक होगी बारिश, बहराइच में रहा सबसे ज्यादा तापमान

Last Updated : Feb 20, 2024, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details