रांची: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से पूरे झारखंड में मौसम का मिजाज बदला बदला है. रविवार को राज्य भर में जहां हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई, वहीं कई स्थानों पर अत्यधिक भारी से भारी बारिश होने की भी सूचना है. मौसम केंद्र रांची ने रविवार रात को रांची और आसपास के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने आज गढ़वा, पलामू, लातेहार में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके भी चलने की संभावना व्यक्त की गई है.
गढ़वा के मेराल सबसे अधिक 152.8मिलीमीटर बारिश
रविवार को जमशेदपुर में 53.2मिमी हुई वर्षा हुई. मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से राज्य भर में वर्षा हुई है. कई इलाके में भारी से अत्यधिक भारी बारिश भी हुई है. शनिवार और रविवार की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक 152.8mm बारिश गढ़वा जिले के मेराल में दर्ज किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान डाल्टनगंज का 30.6℃ और न्यूनतम तापमान 21.4℃ रांची में रिकॉर्ड हुआ है.
इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश