राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिलड़ी में आवासीय योजना का विरोध, कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कलेक्ट्री में किया प्रदर्शन - PROTEST OF RESIDENTIAL SCHEME

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने ग्रामीणों के साथ बिलड़ी में आवासीय योजना का विरोध किया. उन्होंने कलेक्ट्री में प्रदर्शन किया.

Protest of Residential scheme
कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 4:00 PM IST

डूंगरपुर: नगर परिषद की ओर से बिलड़ी में आवासीय योजना का विरोध शुरू हो गया है. बिलड़ी गांव के लोग बुधवार को कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के क्वार्टर पर पहुंचे. विधायक भी लोगों के साथ कलेक्ट्री पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विधायक ने कहा कि नगर परिषद गरीबों की जमीन हड़पकर पैसे वालों को दी जा रही है, जबकि गरीब बेघर हो रहा है.

कांग्रेस विधायक ने कलेक्ट्री में किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Dungarpur)

नगर परिषद की ओर से बिलड़ी में अटल विहार आवासीय योजना शुरू की जा रही है. आवासीय योजना को लेकर 2 दिनों पहले उदयपुर में टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी समेत नगर सभापति ने पुस्तिका का विमोचन किया था. इसे लेकर बिलड़ी गांव के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. बिलड़ी गांव के लोग आज बुधवार को डूंगरपुर कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के क्वार्टर पर पहुंचे. विधायक को जमीन हड़पने की शिकायत की. इसके बाद विधायक गणेश घोघरा लोगों के साथ ही पैदल कलेक्ट्री पहुंचे और विरोध जताया.

पढ़ें:यूआईटी की आवासीय योजना को राष्ट्रीय वन्यजीव मंडल की स्थाई समिति की ना, किसान जेसीबी लेकर पहुंचे

विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि गरीब आदिवासी बरसों से जिस जमीन पर अपना घर बनाकर रहते हैं, खेतीबाड़ी करते हैं. उसे नगर परिषद पेराफेरी के नाम पर हड़प रही है. ये घर किसी गरीब को नहीं मिलेंगे. किसी पैसे वाले को देंगे. ये गरीब कहां जाएगा. विधायक ने कहा कि नगर परिषद के आसपास के गांवों को पेराफेरी का लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. ये विरोध गरीबों को जब तक उनके जमीन का हक नहीं मिल जाता है, तब तक रहेगा. इसके बाद लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जमीन का अधिकार दिलाने की मांग रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details