शिमला:हिमाचल में हिमकेयर योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसके चलते मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है. कारण यह है कि हिमकेयर योजना के तहत देनदारियां 254.4 करोड़ रूपए है. यह प्रश्न सदन में भरमौर के विधायक डाॅ. जनक राज ने उठाया. विपक्ष ने इस दौरान इस मुद्दे पर सरकार घेरा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी हिमकेयर को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ नहीं कर पा रही है. जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र का तो पहले ही ध्यान रखना चाहिए था. वहीं इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने जवाब दिया.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा हिमकेयर योजना के तहत देनदारियां 254.4 करोड़ रुपए तक पहुंच गई हैं. उन्होंने कहा सरकार योजना के महत्व को देखते हुए इन देनदारियों को अगले एक से दो माह में चुकता करने का प्रयास करेगी. वे विधानसभा में विधायक डॉ. जनक राज, रणधीर शर्मा, दीप राज, आशीष शर्मा और राकेश जम्वाल के संयुक्त सवाल का जवाब दे रहे थे.
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश में कुल 283 स्वास्थ्य संस्थानों में हिमकेयर योजना लागू है और इनमें से 249 स्वास्थ्य संस्थानों की देनदारियां लंबित हैं. इनमें 73 निजी स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की भी ₹16.34 करोड़ रुपए की देनदारियां लंबित हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8.53 लाख परिवार हिमकेयर योजना से जुड़े हैं.