पटना: एनडीए सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बिहार बजट 2024 पेश कर दिया है. बजट पर बहस के दौरान बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष ने जहां बजट की प्रशंसा की तो वहीं विपक्ष ने सरकार को आडे़ हाथों लिया और सदन का बहिष्कार कर सदन से वॉक आउट कर गए.
बिहार बजट 2024 को लेकर हंगामा:राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया जा चुका है. बजट का विपक्षी सदस्यों ने बहिष्कार किया. दरअसल बिहार में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में बजट पर बहस के दौरान विपक्ष की ओर से स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा गया. उन्होंने सवाल किया कि आखिर बिहार में डबल इंजन की सरकार का लोगों को क्या फायदा होने वाला है.
'नीतीश बताएं PM से विशेष दर्जे की मांग की या नहीं?': राजद विधायक और पार्टी प्रवक्ता अख्तरुल इमान शाहीन ने कहा है कि 'नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, तो स्पेशल स्टेटस की मांग की या नहीं. प्रधानमंत्री जी का रिस्पांस क्या था. बिहार को स्पेशल पैकेज क्यों नहीं मिला? नीतीश कुमार और भाजपा सत्ता बचाने के लिए मिले हैं. जनता के हितों से इन्हें मतलब नहीं है.'