उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के युवाओं के लिए सेना में जाने का मौका; सहारनपुर में 24 दिसंबर से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली - AGNIVEER RECRUITMENT

अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment) 5 जनवरी तक होने जा रही है. इसमें 13 जनपदों से 15000 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

Etv Bharat
सहारनपुर में 24 दिसंबर से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 10:30 AM IST

सहारनपुर: सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना संजोए युवाओं के लिए खुशखबरी है. उनके लिए सेना में भर्ती होने का मौका आया है. यूपी के सहारनपुर जनपद में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है. इसमें 13 जनपदों से 15000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. विभिन्न जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को लेकर जिला प्रशासन और सैन्य अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं.

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अग्निवीर भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सर्दी के चलते स्टेडियम, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के आसपास रात भर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी. अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों व सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की.

इसमें जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि तहसील व नगर निगम स्थल चिह्नित कर अभ्यर्थियों के रात में ठहरने व ठंड से बचाव के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक की मरम्मत का कार्य 20 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सिविल डिफेंस की भी मदद ली जाएगी.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रकाश, शौचालय, एंबुलेंस व चिकित्सा, फॉगिंग आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसें संचालित करने तथा अग्निशमन विभाग को रैली स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि जिले में अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना द्वारा 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक रैली का आयोजन किया जाना है. यह रैली डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में होगी. रैली में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी भाग लेंगे.

सेना भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने अधिकारियों को रैली के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में 15 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. जिले में प्रतिदिन करीब 1500 अभ्यर्थी आएंगे.

ये भी पढ़ेंःसहारनपुर में 24 दिसबंर से 5 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली; 13 जिलों के युवा अलग अलग तारीख को दौड़ेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details