सहारनपुर: सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना संजोए युवाओं के लिए खुशखबरी है. उनके लिए सेना में भर्ती होने का मौका आया है. यूपी के सहारनपुर जनपद में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है. इसमें 13 जनपदों से 15000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. विभिन्न जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को लेकर जिला प्रशासन और सैन्य अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं.
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अग्निवीर भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सर्दी के चलते स्टेडियम, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के आसपास रात भर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी. अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों व सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इसमें जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि तहसील व नगर निगम स्थल चिह्नित कर अभ्यर्थियों के रात में ठहरने व ठंड से बचाव के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक की मरम्मत का कार्य 20 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सिविल डिफेंस की भी मदद ली जाएगी.