वाराणसी : जिले के सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में नए खिलाड़ियों के एडमिशन की डिमांड को देखते हुए 1 दिसंबर से नई खेल प्रतिभाओं को भी मौका मिलने जा रहा है. 320 करोड़ रुपए की लागत से बने इस नए और एडवांस स्टेडियम में 1 दिसंबर से क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग और कुश्ती समेत स्विमिंग के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. स्पोर्ट्स विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. 6 खेलों में एडमिशन के साथ ही धीरे-धीरे अन्य खेलों में भी जल्द ही युवाओं को प्रवेश मिलेगा.
इस बारे में रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला सिंह का कहना है कि अभी मुख्य रूप से क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती और स्विमिंग के लिए बच्चों की क्वेरीज आ रही हैं. लोगों की डिमांड को देखते हुए हम इन खेलों में एडमिशन शुरू कर रहे हैं, लेकिन इसमें प्रशिक्षण के लिए हम 18 वर्ष से कम उम्र के ही बच्चों को चुनते हैं. उसके ऊपर प्रशिक्षण संभव नहीं होता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए अपनी दो फोटो, एक आधार कार्ड और महज 1 वर्ष के लिए 210 रुपए का भुगतान स्टेडियम कार्यालय में जाकर करना होगा. उसके बाद एक आईकार्ड जारी होगा और इस आईकार्ड के साथ बच्चों को संबंधित खेल के लिए प्रशिक्षण स्थान पर भेजा जाएगा.