उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिगरा स्टेडियम में नए खेल प्रतिभाओं के लिए मौका; क्रिकेट, फुटबॉल समेत 6 खेलों के प्रशिक्षण के लिए मिलेगा प्रवेश, जानें प्रक्रिया

Admission in Sigra Stadium : स्पोर्ट्स विभाग ने की तैयारी, स्टेडियम में 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया.

संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम
संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 10:36 PM IST

वाराणसी : जिले के सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में नए खिलाड़ियों के एडमिशन की डिमांड को देखते हुए 1 दिसंबर से नई खेल प्रतिभाओं को भी मौका मिलने जा रहा है. 320 करोड़ रुपए की लागत से बने इस नए और एडवांस स्टेडियम में 1 दिसंबर से क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग और कुश्ती समेत स्विमिंग के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. स्पोर्ट्स विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. 6 खेलों में एडमिशन के साथ ही धीरे-धीरे अन्य खेलों में भी जल्द ही युवाओं को प्रवेश मिलेगा.

सिगरा स्टेडियम में नए खेल प्रतिभाओं के लिए मौका (Video credit: ETV Bharat)

इस बारे में रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला सिंह का कहना है कि अभी मुख्य रूप से क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती और स्विमिंग के लिए बच्चों की क्वेरीज आ रही हैं. लोगों की डिमांड को देखते हुए हम इन खेलों में एडमिशन शुरू कर रहे हैं, लेकिन इसमें प्रशिक्षण के लिए हम 18 वर्ष से कम उम्र के ही बच्चों को चुनते हैं. उसके ऊपर प्रशिक्षण संभव नहीं होता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए अपनी दो फोटो, एक आधार कार्ड और महज 1 वर्ष के लिए 210 रुपए का भुगतान स्टेडियम कार्यालय में जाकर करना होगा. उसके बाद एक आईकार्ड जारी होगा और इस आईकार्ड के साथ बच्चों को संबंधित खेल के लिए प्रशिक्षण स्थान पर भेजा जाएगा.

रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर का कहना है कि सबसे ज्यादा डिमांड क्रिकेट और वॉलीबॉल की है, इसलिए हम इन दोनों खेलों के साथ बाकी खेलों को भी शुरू कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी लोग इंटरेस्टेड हैं, वह अपने बच्चों को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक कार्यालय में मिलकर एडमिशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बनारस में पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिए तैयार है हाईटेक स्पोर्ट्स ग्रांउड, पीएम मोदी देंगे ये स्पेशल गिफ्ट - Sampurnanand Sports Stadium

यह भी पढ़ें : वाराणसी में इंडोर गेम के लिए तैयार सिगरा स्टेडियम, देखिए कैसे बदलेगी पूर्वांचल के खिलाड़ियों की तकदीर

Last Updated : Nov 29, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details