हजारीबाग:जिला पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. कटकमसांडी थाना अंतर्गत ग्राम गुरूडीह के सुराही टोंगरी नाला में पुलिस निरीक्षक पेलावल और वन विभाग द्वारा अफीम मामले में संयुक्त छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 3.88 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, अफीम की खेती के खिलाफ जिले भर में बड़ा अभियान चलाया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कटकमसांडी के गुरूडीह के आस पास अफीम तस्करों के द्वारा अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे अभियान चलाकर नष्ट कर दिया गया. पुलिस और वन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस जब स्थल पर पहुंची तो वहां पाया गया कि अफीम के छोटे-छोटे पौधे उग आए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और उसे नष्ट भी किया जा रहा है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा अफीम की खेती करने वाले लोगों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जा सके.