रायपुर: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान खुद अमित शाह ने कहा था कि आने वाले दो सालों में नक्सली पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे. आतंक के अंत को लेकर सालों से हर सरकार अपने अपने दावे कर रही है. बीजेपी की सरकार में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार नक्सलवाद के अंत के लिए नई रणनीति के तहत काम भी कर रही है. एक दो घटनाओं को छोड़ दें तो नक्सली संगठन पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुके हैं. अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर इस रणनीति को आगे बढ़ाने पर बड़ी बैठक करने वाले हैं.
नक्सलवाद के खात्मे के लिए अमित शाह की बड़ी बैठक:एंटी नक्सल ऑपरेशन को और तेज करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. अमित शाह नक्सलवाद के खात्मे और उसपर बन रही रणनीति को लेकर बड़ी बैठक करेंगे. शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे. बैठक में सात राज्यों के डीजीपी सहित सीएस भी मौजूद रहेंगे. बैठक में नक्सल ऑपरेशन को और तेज करने पर चर्चा की जाएगी. बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
नक्सलवाद के खात्मे को लेकर दावा:सरकार का दावा है कि पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल में नक्सलियों के खिलाफ इतनी तेज कार्रवाई नहीं की गई. पुरानी सरकार की तुलना में वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने छह महीनों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा एनकाउंटर और सरेंडर नक्सलियों के हुए. बड़ी संख्या में माओवादियों की गिरफ्तारी भी नई सरकार के कार्यकाल में हुई. नक्सलवाद के खात्मे के लिए ग्रामीणों का भरोसा जीतने की भी सरकार पूरी कोशिश कर रही है. नए नए अभियान लॉन्च किए जा रहे हैं.