एग्जिट पोल में पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक (Etv Bharat) नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग संपन्न हो गई. इसके बाद लोकसभा की कुल 543 सीटों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं.
दरअसल, तमाम मीडिया चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी समर्थित एनडीए को समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. इस बार बीजेपी 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने भी जमकर केंद्र सरकार की आलोचना के साथ लोगों का समर्थन जुटाया था.
आज 1 जून को अंतिम दौर का मतदान पूरा होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर बाजी मारते हुए नजर आई. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने एग्जिट पोल के नतीजे के बाद जब जनता से इन नतीजे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आने वाली 4 जून को एग्जिट पोल से भी ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन मिलेगा.
ईटीवी भारत से बातचीत में बृजपाल उपाध्याय ने कहा कि पहले से कोई संदेह नहीं था कि भारतीय जनता पार्टी इस बार भी जितने वाली है. मोदी जी के कार्यों से पूरा देश खुश है. देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है. वहीं, बलवीर सिंह ने कहा कि जो एग्जिट पोल आया है नतीजा बिलकुल यही होने वाली है. क्योंकि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए कार्य किए हैं. जनता से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिला है. जबकि गोकुलेश भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करने वाली है. जनता ने इस बार सनातन धर्म के विरुद्ध जाने वाले लोगों के खिलाफ मतदान किया है.
ये भी पढ़ें: