दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में ऑपरेशन तलाश, एक हजार अपराधियों का हुआ सत्यापन, 149 के खिलाफ कार्रवाई - OPERATION TALAASH IN NOIDA

नोएडा पुलिस ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान "ऑपरेशन तलाश" चलाया.

नोएडा में ऑपरेशन तलाश
नोएडा में ऑपरेशन तलाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2025, 9:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सर्दी के मौसम में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस एक रणनीति के तहत अभियान चला रही है. जिसमें नोएडा पुलिस ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान "ऑपरेशन तलाश" चलाया. इसके तहत 4 दिन के अंदर 149 अपराधियों पर कार्रवाई की गई.

149 के खिलाफ की गई कार्रवाई:एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए "ऑपरेशन तलाश" चलाया गया. इसके तहत नोएडा जोन में दो जनवरी से पांच जनवरी तक अभियान चलाया गया. उन्होने बताया कि नोएडा जोन में चोरी व नकबजनी की वारदात करने वाले अपराधियों का सत्यापन कराया गया. सभी थाना क्षेत्र में पांच वर्षों के चोरी एवं नकबजनी के अपराध से संबंधित 1000 लोगो का सत्यापन हुआ. अन्य जनपद व प्रदेश के रहने वाले 566 अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाई गई. इनके सत्यापन व निरोधात्मक, हिस्ट्रीशीट की रिपोर्ट संबंधित जनपद व प्रदेश को भेजी जायेगी.

नोएडा में ऑपरेशन तलाश, एक हजार अपराधियों का सत्यापन (ETV Bharat)

अपराधियों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता:साथ ही नोएडा जोन के अपराधियों का सत्यापन में पाया गया कि 149 अपराधी जेल के बाहर आने के बाद दोबारा से सक्रिय है. अपराध होने की संभावना की वजह से उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि यह अभियान फिलहाल चार दिनों के लिए चलाया गया था, पर यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. अपराध को रोकना और अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान चलाए जाने से अपराधियों को संयुक्त रूप से चिन्हित करने और उन्हें पकड़ने से अपराध पर अंकुश लगता है. अंतर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस, 129 बी.एन.एस.एस व गुण्डा एक्ट की कार्रवाई अमल में लायी गयी.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details