छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को खोजा, अब तक 17 बच्चे बरामद - OPERATION MUSKAAN OF JASHPUR

जशपुर पुलिस को गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ा सफलता मिली है.

Operation Muskaan of Jashpur
जशपुर पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को खोजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 10:34 PM IST

जशपुर : पुलिस के चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत हाल ही में पांच गुम बच्चों को सफलतापूर्वक उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. ऑपरेशन मुस्कान जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में 1 जनवरी 2025 से चलाया जा रहा है. अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 से अधिक गुम बच्चों को सफलतापूर्वक खोजा जा चुका है.

17 गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला :जशपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि चौकी दोकड़ा क्षेत्र में एक बालिका को तमनार से कांसाबेल क्षेत्र में एक बालिका को हैदराबाद से और आस्ता क्षेत्र में एक बालिका को रायगढ़ से खोजा गया. इन सभी बालिकाओं ने अपने परिजनों से विवाद के कारण घर छोड़ दिया था.

दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकाला (ETV Bharat)

इसके साथ ही थाना कुनकुरी के मामले में दो नाबालिक बच्चियां अपने घर से बिना बताए गायब हो गई थीं. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उन्हें उसी रात जशपुर से बरामद किया. पूछताछ में पता चला कि एक बच्ची का जन्मदिन था, जिसके कारण वे अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थीं : अनिल सोनी, एएसपी, जशपुर

पिछले दो दिनों में ही पांच गुम बच्चियों को राज्य और राज्य के बाहर से खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. ऑपरेशन मुस्कान का यह प्रयास जारी रहेगा, ताकि और भी गुम बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके घर लौटाया जा सके : शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

गुम बच्चों की खोजबीन में मिली सफलता :पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गुम बच्चों को खोज निकाला है. इनमें एक बालिका हैदराबाद से, एक बालिका तमनार (जिला रायगढ़) से और दो नाबालिक बच्चियां जशपुर से लापता हुई थी. इसके अलावा, एक अन्य बालिका को रायगढ़ से खोजा गया है. इस तरह अब तक इस ऑपरेशन के तरह 17 से अधिक गुम बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला है.

प्लांट के भीतर नाबालिगों की बेदम पिटाई, अज्ञात सुरक्षाकर्मियों पर एफआईआर दर्ज
पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
प्लांट के भीतर नाबालिगों की बेदम पिटाई, अज्ञात सुरक्षाकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details