जशपुर : पुलिस के चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत हाल ही में पांच गुम बच्चों को सफलतापूर्वक उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. ऑपरेशन मुस्कान जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में 1 जनवरी 2025 से चलाया जा रहा है. अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 से अधिक गुम बच्चों को सफलतापूर्वक खोजा जा चुका है.
17 गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला :जशपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि चौकी दोकड़ा क्षेत्र में एक बालिका को तमनार से कांसाबेल क्षेत्र में एक बालिका को हैदराबाद से और आस्ता क्षेत्र में एक बालिका को रायगढ़ से खोजा गया. इन सभी बालिकाओं ने अपने परिजनों से विवाद के कारण घर छोड़ दिया था.
दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकाला (ETV Bharat)
इसके साथ ही थाना कुनकुरी के मामले में दो नाबालिक बच्चियां अपने घर से बिना बताए गायब हो गई थीं. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उन्हें उसी रात जशपुर से बरामद किया. पूछताछ में पता चला कि एक बच्ची का जन्मदिन था, जिसके कारण वे अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थीं : अनिल सोनी, एएसपी, जशपुर
पिछले दो दिनों में ही पांच गुम बच्चियों को राज्य और राज्य के बाहर से खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. ऑपरेशन मुस्कान का यह प्रयास जारी रहेगा, ताकि और भी गुम बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके घर लौटाया जा सके : शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर
गुम बच्चों की खोजबीन में मिली सफलता :पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गुम बच्चों को खोज निकाला है. इनमें एक बालिका हैदराबाद से, एक बालिका तमनार (जिला रायगढ़) से और दो नाबालिक बच्चियां जशपुर से लापता हुई थी. इसके अलावा, एक अन्य बालिका को रायगढ़ से खोजा गया है. इस तरह अब तक इस ऑपरेशन के तरह 17 से अधिक गुम बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला है.