राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 'ऑपरेशन कवच', 125 से अधिक गाड़ियों का चालान कर वसूला 15 लाख से अधिक का राजस्व

ऑपरेशन कवच 4.0 के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर 15 लाख से अधिक का राजस्व वसूला गया.

जुर्माना वसूला
जुर्माना वसूला (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 9:54 AM IST

जयपुर.जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) की टीम ने ऑपरेशन कवच 4.0 के तहत शुक्रवार को भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने 125 चालान बनाकर 15 लाख से अधिक का राजस्व वसूला. कार्रवाई के दौरान 35 से अधिक वाहनों को जब्त भी किया गया.

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवर्तन दलों ने विशेष सघन अभियान को अंजाम दिया. टीमों ने 125 चालान बनाएं एवं चालान राशि के तौर पर 15 लाख से अधिक का राजस्व वसूल किया. साथ ही करीब 5 लाख की राशि सीएफ के रूप में प्राप्त हुई. कार्रवाई के दौरान 20 से ज्यादा ओवरलोड, ओवरक्राउडिंग, 20 से ज़्यादा ओवरप्रोजेक्शन,10 बिना परमिट के मामलों एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य कई वाहनों के चालान बनाए गए. टीम ने 35 से अधिक वाहनों को सीज भी किया.

पढ़ें: वीरवाड़ा ग्राम पंचायत में अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी शिकायत

उन्होंने बताया कि सघन जांच अभियान ऑपरेशन कवच के तहत नकली राजस्थान रोडवेज, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों, ओवरलोड, ओवर क्राउड, ओवर प्रोजेक्टेड वाहनों के साथ-साथ रश ड्राइविंग, ड्राइविंग के समय मोबाइल का उपयोग, बिना हेलमेट, बिना फिटनेस, बिना पीयूसी जैसे वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है. वहीं, नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन निलम्बन की कार्रवाई भी की जा रही है.

आपको बता दें कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) की टीम ने ऑपरेशन कवच 4.0 के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था और टीम ने 82 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 7 लाख से अधिक का राजस्व भी वसूला था.

Last Updated : Nov 30, 2024, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details