भरतपुर. राजस्थान में भरतपुर रेंज पुलिस ने मंगलवार को संभाग में अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन अरावली चलाया. अभियान के तहत संभाग में 758 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 177 टीमें गठित कर 316 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 73 वाहनों और सैकड़ों टन अवैध खनन सामग्री को जब्त किया गया.
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मंगलवार तड़के भरतपुर रेंज की पुलिस ने अवैध खनन, अवैध बजरी परिवहन, भण्डारण करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. इसके तहत 177 से अधिक पुलिस टीमों ने 316 से अधिक जगह दबिश देकर 63 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके कब्जे से 73 वाहन, जिनमें 5 बड़े वाहन, 9 ट्रक-डम्पर, 53 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए. इस कार्रवाई के दौरान 55 मामले दर्ज किए गए.