गुरुग्राम:हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 139 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और शराब बरामद की गई है. अभियान के तहत अपराधियों को पकड़ने के लिए 187 पुलिस टीमों का गठन किया गया था. जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
विशेष अभियान 'ऑपरेशन आक्रमण' के तहत 852 पुलिस कर्मियों की 187 टीमों ने रविवार सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर विभिन्न स्थानों पर इस अभियान को चलाया. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 22 उद्घोषित आरोपियों समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय कुल 139 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. जिनके खिलाफ संबंधित थानों में 85 केस दर्ज किए गए हैं.
वहीं, ऑपरेशन आक्रमण के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5 हजार के इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि डकैती के 2 मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं, दो गुमशुदा लड़कियों को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब (1584.25 बोतलें देशी शराब, 241.75 बोतल अंग्रेजी शराब व 145 बोतल बियर), 1.780 किलोग्राम गांजा, 258530 रुपयों की नगदी व 3 देशी कट्टे बरामद किए गए. इस दौरान गलत लेन में ड्राइव करने वाले 964 वाहन चालकों/मालिकों के चालान भी किए गए.