देहरादून:22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. राज्य सरकार ने भी इस दिन को खास बनाने के लिए उत्तराखंड में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. वहीं, अब खबर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर सामने आई है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दून अस्पताल में 9 से लेकर 1 बजे तक ओपीडी खुली रहेगी. वहीं, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ में सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है.
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा काफी विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है कि 22 तारीख को राम मंदिर जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर ढाई बजे तक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन ढाई बजे के बाद ओपीडी चलाना संभव नहीं है. इसलिए कल सभी गवर्मेंट अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इमरजेंसी और पोस्टमार्टम सुविधा सुचारू रूप से पूर्व की भांति चलती रहेगी. उन्होंने संघ से जुड़े सभी चिकित्सकों से अपेक्षा की है कि कल सभी चिकित्सक बाकी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की तरह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपना सहयोग देंगे.