रायपुर: चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा की है. इसके साथ ही देश के 15 राज्यों में उपचुनाव की भी घोषणा की गई है. महाराष्ट्र में सिंगल फेज के तहत चुनाव होंगे जबकि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होंगे. जबकि झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81 सीटों के लिए फाइट होगी. यहां पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. दोनों राज्यों के नतीजे और उपचुनाव के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को आएंगे.
कांग्रेस ने किया पर्यवेक्षकों का ऐलान: कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही पार्टी की तरफ से वरिष्ठ पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को महाराष्ट्र के विदर्भ अंचल की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें विदर्भ में कांग्रेस ने वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है. भूपेश बघेल के साथ पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और उमंग सिंघार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. विदर्भ में ये तीनों नेता कांग्रेस की ओर नागपुर और अमरावती डिवीजन की चुनावी प्रक्रिया को संभालेंगे.