छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आम बजट पर ओपी चौधरी का बड़ा बयान, कहा मोदी वो नहीं करते जो जनता को लगे अच्छा, श्वेत पत्र में कांग्रेस होगी एक्सपोज - ओपी चौधरी

OP Chaudhary Big Statement केंद्रीय की मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है. ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी जी वो कार्य नहीं करते जो जनता को अच्छा लगे, बल्कि वह सारे कार्य करते हैं जो जनता के लिए वास्तव में अच्छे होते हैं. इतना ही नहीं ओपी चौधरी ने श्वेत पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस के एक्सपोज होने का भी दावा किया है. General Budget 2024

OP Chaudhary Big Statement
कहा मोदी वो नहीं करते जो जनता को लगे अच्छा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 7:54 PM IST

आम बजट पर ओपी चौधरी का बड़ा बयान

रायपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट के बाद कांग्रेस लगातार बजट को निराशाजनक बताकर केंद्र को घेर रही है.जिसके बाद छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस को जवाब दिया है. ओपी चौधरी ने केंद्र के बजट को 2047 का विजन बताया.साथ ही साथ ये कहा कि मोदी जी काम देश को आत्मनिर्भर बनाना है.जिसकी दिशा में वो निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

विजन 2047 का बजट :ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी का यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप है. भारत को 2047 पर विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप कैसा होगा किस रणनीति के तहत हम आगे बढ़ेंगे. आने वाले 2 दशकों में इसके लिए जुलाई के पूर्ण बजट में प्रस्तुत करने जा रही हैं.ओपी चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित किया है उसके लिए यह बजट नींव का काम करेगी.

विकास करने के लिए अनुसंधान जरूरी :ओपी चौधरी ने कहा कि इस बजट में महिलाएं युवाओं एवं गरीबों सबके लिए कल्याणकारी योजनाएं मदद करने के लिए है. किसी भी विकासशील देश की जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरी होती है. इस बजट में सबसे बड़ी बात जो निर्मला सीतारमण कही है, वह जय जवान ,जय किसान ,जय विज्ञान है. मोदी जी ने उसमें अंतिम शब्द जोड़ दिया है जय अनुसंधान. जब तक कोई राष्ट्र रिसर्च एंड डेवलपमेंट की दिशा वैज्ञानिक सोध के साथ स्टार्टअप्स की दिशा में काम नहीं करता तब तक वह बड़ा नहीं बन सकता है.

श्वेत पत्र में होगा कांग्रेस का खुलासा : कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताया है.इस पर ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ना समझ सकती है, ना समझा सकती है और ना ही समझने के बाद आप लोग बताना चाहती है. कांग्रेस की पूरे 50 सालों में स्पष्ट नीति रही है, लूटो ओर लुटवाओ.जबकि मोदी ने साफ कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.

''सीतारमण ने साफ तौर पर कहा है ,कि वे एक श्वेत पत्र जारी करेंगी.2014 में कांग्रेस की नीतियां कुशल की प्रतीक थी और जो अभी सुशासन गुड गवर्नेंस के पारदर्शी एजेंडा जो मोदी ने सेट किया है दोनों ने क्या अंतर है, इस पर श्वेत पत्र लाएंगी. जिससे कांग्रेस पूरी तरह से एक्सपोज होगी. दूध का दूध और पानी का पानी होगा. कैसे ये देश के टैक्स को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे थे. कैसे देश के संसाधनों से अपनी जेबों में भर रहे थे. श्वेत पत्र में इसका खुलासा होगा. ओपी चौधरी,वित्त मंत्री

25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आएं :इस दौरान ओपी चौधरी ने कहा कि मोदीजी वह कार्य नहीं करते जो जनता को अच्छे लगे, वह सारे कार्य करते हैं जो जनता के लिए वास्तव में अच्छे होते हैं. जिस तरह से उन्होंने जो नीति अपनाई है, वह पूरी तरह से लोगों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने में उनका फोकस रहता है. उनकी नीतियों का ही परिणाम है कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीब रेखा से बाहर आएं.

Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में किसकी झोली में क्या आया, जानें बड़ी बातें
बजट 2024 : जानें क्या कहते हैं बजट के आंकड़े, क्या रहा सरकार का हिसाब-किताब
केंद्रीय बजट से नाराज हुए दीपक बैज, कहा- "केंद्रीय बजट से बढ़ेगी गरीबी और बेरोजगारी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details