रायपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट के बाद कांग्रेस लगातार बजट को निराशाजनक बताकर केंद्र को घेर रही है.जिसके बाद छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस को जवाब दिया है. ओपी चौधरी ने केंद्र के बजट को 2047 का विजन बताया.साथ ही साथ ये कहा कि मोदी जी काम देश को आत्मनिर्भर बनाना है.जिसकी दिशा में वो निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.
विजन 2047 का बजट :ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी का यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप है. भारत को 2047 पर विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप कैसा होगा किस रणनीति के तहत हम आगे बढ़ेंगे. आने वाले 2 दशकों में इसके लिए जुलाई के पूर्ण बजट में प्रस्तुत करने जा रही हैं.ओपी चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित किया है उसके लिए यह बजट नींव का काम करेगी.
विकास करने के लिए अनुसंधान जरूरी :ओपी चौधरी ने कहा कि इस बजट में महिलाएं युवाओं एवं गरीबों सबके लिए कल्याणकारी योजनाएं मदद करने के लिए है. किसी भी विकासशील देश की जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरी होती है. इस बजट में सबसे बड़ी बात जो निर्मला सीतारमण कही है, वह जय जवान ,जय किसान ,जय विज्ञान है. मोदी जी ने उसमें अंतिम शब्द जोड़ दिया है जय अनुसंधान. जब तक कोई राष्ट्र रिसर्च एंड डेवलपमेंट की दिशा वैज्ञानिक सोध के साथ स्टार्टअप्स की दिशा में काम नहीं करता तब तक वह बड़ा नहीं बन सकता है.