औरंगाबादः लोकसभा चुनाव के पहले चरण मेंऔरंगाबाद लोकसभा सीट पर भी वोटिंग चल रही है. वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है, वहीं जिले के एक नेहुटा गांव में अपनी समस्याओं के हल नहीं होने से नाराज लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. नतीजा इस बूथ पर सिर्फ 3 वोट पड़े. अधिकारी दिन भर वोटर्स का इंतजार करते रहे लेकिन नाराज वोटर्स नहीं आए.
बूथ संख्या 97 पर पड़े सिर्फ 3 वोटः मिल रही जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सदर विधानसभा के नेहुटा ग्राम में बूथ संख्या 97 के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. ईवीएम लेकर मतदान अधिकारी मतदाताओं की राह ताकते रहे लेकिन आए तो सिर्फ 3 मतदाता. वोटिंग बहिष्कार के कारण मतदान केंद्र सूना नजर आया.
समस्याओं से समाधान नहीं होने से नाराजगीः बताया जाता है कि स्थानीय लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और बार-बार शिकायत के बाद उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है.ग्रामीणों का कहना है कि "निर्माणाधीन पुल नहर में गिर गया है. जिसके कारण उनके खेतों में पानी नहीं जा पाता है। पानी नहीं जाने के कारण खेतों की सिंचाई बाधित है, वहीं कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल निर्माण के दो महीने में ही उलट गई. इसके अलावा भी गांव में कई मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है."