दुर्ग :भिलाई शहर में पिछले कुछ महीनों से साइबर ठग नई नई तरीकों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अब ऑनलाइन खरीदारी या खराब सामान वापस करते समय भी लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला भिलाई के सेक्टर-10 से सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की टीचर को ऑर्डर रिटर्न करने के दौरान साइबर ठगों ने निशाना बनाया है.
सरकारी स्कूल की टीचर से की ठगी : भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया, भिलाई के सेक्टर-10 निवासी भानुजा सिरवैया शासकीय स्कूल मोहला मानपुर जिला में टीचर है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सितम्बर में ऑनलाइन शॉपिंग एप से उसने साड़ी का आर्डर दिया था. क्वालिटी खराब होने की वजह से उन्होंने साड़ी को रिटर्न किया, लेकिन आर्डर रिटर्न पिकअप फेल हो गया. जिसके बाद 22 सितंबर 2024 की शाम 4.43 बजे उन्होंने ब्राउजर से मंत्रा कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर कॉल किया तो एक महिला ने कॉल उठाया.
कॉल पर टीचर को ऐसे दिया ठगी को अंजाम : पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल पर समस्या सुनने के बाद अज्ञात महिला ने अपने सीनियर से बात कराने के लिये दूसरे मोबाइल नंबर से प्रार्थिया को वीडियो कॉल किया. ठगों ने प्रार्थिया से कहा कि वाट्सएप वीडियो कॉल में दिख रहे तीन बिन्दु क्लिक कीजिये. क्लिक करते ही मोबाइल का स्क्रीन शेयर हो गया. इससे प्रार्थिया का मोबाइल एक्सेस ठगों को मिल गया. फिर ठगों ने कहा कि आपका पैसा आपके एकांउट में वापस चला गया है. पैसे को चेक करने के लिये प्रार्थिया ने अपने पेटीएम को ओपन किया, तब प्रार्थिया के एकांउट में कोई रिफंड दिखाई नहीं दिया.