राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारी कमीशन का लालच देकर ट्रेडिंग के नाम पर ठगे लाखों रुपए, ऐसे हुई शातिर की गिरफ्तारी - FRAUD CASE

डूंगरपुर की साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार.

Online fraud Case
शातिर ठग गिरफ्तार (ETV BHARAT Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 7:27 PM IST

डूंगरपुर :जिले की साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने डूंगरपुर के एक शख्स से 8 लाख 50 हजार रुपए की ठगी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर रही है.

साइबर थाने के थाना अधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि डूंगरपुर निवास उम्मेद सिंह प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि 10 अप्रैल को उसके टेलीग्राम पर एक लिंक आया था. उस लिंक पर दिए नंबर पर उसने फोन किया था तो अलवर निवासी धर्मेंद्र पंचाल ने उससे बात की. वहीं, धर्मेंद्र ने बताया कि वो कंपनी में इन्वेस्ट के लिए लिंक भेजा है. कंपनी में इन्वेस्ट करने पर प्रतिमाह 24 प्रतिशत ब्याज की बात कही. इस पर वह लालच में आ गया और उसने अलग-अलग तारीखों पर कुल 8 लाख 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.हालांकि, बाद में कोई राशि रिटर्न नहीं होने पर उसे धोखाधड़ी का पता चला.

इसे भी पढ़ें -एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 13 मोबाइल किए जब्त

इधर, पीड़ित की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान आरोपी धर्मेंद्र पंचाल के चित्तौड़गढ़ में होने की जानकारी मिली. इस पर साइबर थाने की टीम चित्तौड़ पहुंची और धर्मेंद्र को डिटेन करके डूंगरपुर लाई, जहां पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने उसका जुर्म कबूल लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details