जींद: बीजेपी विधायक के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को साइबर थाना जींद ने गिरफ्तार किया है. जींद की साइबर थाना उपनिरीक्षक पूजा ने बताया कि जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भालिन्द्रपाल सिंह उर्फ बलिन्द्र सिंह उर्फ जीएस बल्ली उर्फ जसराज के रूप में हुई है. जो पंजाब का रहने वाला है.
आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस अब होशियारपुर से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद करेगी. डीएसपी जितेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 जनवरी को जींद के विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा के निजी सचिव मोहित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि विधायक का नाम लेकर दो मोबाइल नंबरों से ऑनलाइन ठगी की जा रही है.
कॉल करने वाला खुद को बीजेपी विधायक बता रहा है. जबकि ये कॉल विधायक या उनके किसी जानकार की तरफ से नहीं किया गया है. इस शिकायत पर साइबर थाना जींद में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि भालिन्द्रपाल सिहं उर्फ बलिन्द्र मोहाली की होशियारपुर जेल में बंद था. जिसने जेल में रहकर ही पैसे कमाने की नियत से विधायक बन कर सीएससी सेंटर पर कॉल की थी.