आगरा में ओवर स्पीडिंग पर होगी कार्रवाई. आगरा :ओवर स्पीडिंग की वजह से काफी हादसे हो रहे हैं. वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 43 चौराहों को स्पीड रडार से जोड़ा है. अब वाहन चालक प्रमुख सड़क और चौराहों पर ओवर स्पीड में वाहन नहीं चला पाएंगे. नियम तोड़ने पर स्मार्ट सिटी कैमरे ऑटोमेटिक तरीके से वाहनों के चालान करेंगे.
आगरा ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड में वाहन चलाने वाले चालकों पर लगाम लगाने के लिए शहर के 43 प्रमुख चौराहों के इंटीग्रेटेड सिस्टम को अपडेट किया है. इससे ओवर स्पीडिंग से लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकेगी. अब शहर की प्रमुख सड़कों और उनके चौराहों पर कैमरे को स्पीड रडार से जोड़ा गया है. बुधवार को एसीपी ट्रैफिक सैय्यद अबीर अहमद ने बताया कि सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ओवर स्पीडिंग को रोकना अति महत्वपूर्ण है.
जल्द लागू किया जाएगा सिस्टम :एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर के 43 चौराहों पर स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक कंट्रोल कैमरे लगे हुए हैं. उनके सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है. वाहन चालक एक चौराहे से दूसरे चौराहे के बीच 40 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की गति पर वाहन दौड़ाएगा तो उसका ऑटोमेटिक चालान स्वतः ही हो जाएगा. स्मार्ट सिटी के कमांड रूम से जुड़े सभी कैमरों को स्पीड रडार से जोड़ा जा रहा है. यह कैमरे वाहन चालक की दूरी और समय का अनुपात लगाकर उसकी गति का अनुमान लगाकर ऑनलाइन चालान करेंगे. यह सिस्टम जल्द शहर में लागू कर दिया जाएगा. हम वाहन चालकों से अपील करते हैं कि सड़कों को खाली देखकर वाहनों को तेज गति से न दौड़ाएं. इससे चालक और दूसरे की जान को खतरा है
पब्लिक इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम लागू :आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधारने के कई प्रयास किए गए हैं. शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर स्मार्ट सिटी के कैमरों की मदद से पब्लिक इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया है. इसके तहत चौराहों पर नियम तोड़ने वालों को साउंड सिस्टम से निर्देशित कर नियम समझाए और फॉलो कराए जाते हैं. इस नवीन आधुनिक सिस्टम से शहर को जाम से काफी हद तक राहत मिली है. सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ में भी गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें :कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक