राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों को मिलेगी स्थायी नियुक्ति, ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया कल से शुरू, 29 फरवरी तक लिए जाएंगे आवेदन

प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों की टंकण परीक्षा ( स्पीड टेस्ट) के लिए आवेदन शुरू हो गए है. इसे लेकर दौसा जिले में 12 फरवरी से 29 फरवरी तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे.

अभ्यर्थियों को मिलेगी स्थायी नियुक्ति
अभ्यर्थियों को मिलेगी स्थायी नियुक्ति

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 1:17 PM IST

दौसा. प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों की टंकण परीक्षा ( स्पीड टेस्ट) के लिए आवेदन शुरू हो गए है. इसे लेकर दौसा जिले में 12 फरवरी से 29 फरवरी तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. दरअसल, जिले में 1 जनवरी 2021 से पूर्व अनुकंपा पर नियुक्त हुए कर्मचारियों के लिए ये सुविधा दी गई है.

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि जिले के विभागों में कनिष्ठ सहायक, समकक्ष पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2021 के पश्चात की है उनको टंकण परीक्षा (स्पीड टेस्ट) अंग्रजी और हिन्दी के आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया है.

पढ़ें: कोचिंग कारोबार पर नकेल के साथ अब स्कूली शिक्षा में छात्रों की नींव मजबूत करने की तैयारी : शिक्षा सचिव

स्पीड टेस्ट के लिए ये रहेगा टाइम :एडीएम ने बताया कि टंकण परीक्षा (स्पीड टेस्ट) के लिए न्यूनतम टंकण गति अंग्रेजी भाषा में 28 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी भाषा में 24 शब्द प्रति मिनट के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. साथ ही बताया कि 1 जनवरी 2021 से पूर्व के अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों को संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा अतिरिक्त अवसर प्रदान किए जाने की स्वीकृति, आवेदन पत्र के संलग्न किए जाने पर ही शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों और 500 रूपये के डिमांड ड्राफ्ट डी.डी. के साथ जमा होगा.

कलेक्ट्रेट में जमा होंगे आवेदन : एडीएम के अनुसार कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन को जिला कलक्टर दौसा के नाम से कमरा नं. 207, प्रथम तल कलेक्ट्रेट दौसा कार्यालय में 12 फरवरी से 29 फरवरी शाम 5 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन - पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी टंकण परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट दौसा की वेबसाइट www.dausa.rajasthan.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details