जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र एडमिशन के लिए 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 दिन और बढ़ाई है. जो छात्र एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें एक मौका और दिया गया है. इसके बाद 19 जून तक छात्र आवेदन में संशोधन कर सकेंगे और 22 जून को विश्वविद्यालय प्रशासन सभी संघटक कॉलेज की 100 फीसदी सीटों पर एक कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा.
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड के 12वीं पास छात्रों में होड़ मची हुई है. इन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी कोर्सेज के 500 से ज्यादा सब्जेक्ट कांबिनेशन तैयार किए हैं. हालांकि विश्वविद्यालय के पास महज 6 हजार 730 अंडर ग्रेजुएट सीट ही मौजूद है. अब नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत पास कोर्स को बीए-बीएससी-बीकॉम प्रोग्राम जबकि ऑनर्स कोर्स को सब्जेक्ट के नाम के साथ लिखा गया है. इस वजह से छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान कुछ समस्याएं फेस करनी पड़ी. इसकी शिकायत मिलने पर छात्रों को एक और मौका देते हुए 5 दिन का समय बढ़ाया गया है.