नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके मेंगुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक निर्माणाधीन अस्पताल की बेसमेंट की दीवार गिरने के दौरान 9 लोग इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में एक महिली की मौत हो गई. जबकि, आठ अन्य लोग घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.
द्वारका जिला पुलिस से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को दो पुलिसकर्मी द्वारका नॉर्थ थाने के तहत पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्हें एक प्लॉट के पास भीड़भाड़ दिखाई दी. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि द्वारका के सेक्टर 12 स्थित आकाश अस्पताल के बेसमेंट का काम चल रहा था. तभी बेसमेंट की दीवार अचानक गिर गई. इस दौरान वहां काम कर रहे 9 मजदूर उस दीवार की चपेट में आ गए.