उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NHAI का फर्जी अधिकारी बनकर ठगे ढाई लाख रुपये, फैक्ट्री मालिक को बाउंड्रीवाॅल बनाने का दिया था झांसा - fake officer arrested in Rampur - FAKE OFFICER ARRESTED IN RAMPUR

रामपुर पुलिस ने NHAI का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने (fake officer arrested in Rampur) वाले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से नकदी व एक कार बरामद की है.

NHAI का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार
NHAI का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 6:00 PM IST

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

रामपुर :जिले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का अधिकारी बनकर फैक्ट्री मालिक से ठगी करने वाले को नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि फर्जी अधिकारी ने फैक्ट्री मालिक से ढाई लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से नकदी, एक मोबाइल और एक कार बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना गंज पुलिस को कुलदीप नाम के ड्राइवर ने सूचना दी थी. उसने बताया था कि वह समी खान नाम के व्यक्ति के यहां काम करता है. उनकी एक फैक्ट्री है. कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह NHAI का अधिकारी है. इस दौरान उसने अपना नाम महेश यादव बताया था.

राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक जिस कार से चलता था उस कार पर भी NHAI का बोर्ड लगा था. आरोपी युवक ने फैक्ट्री मालिक को किसी तरह झांसे में ले लिया. आरोपी ने फैक्ट्री मालिक से कहा कि उनकी फैक्ट्री NHAI के अधीन नहीं आएगी और जो उनकी जगह बची हुई है उसकी बाउंड्री वॉल भी करा देगा. आरोपी ने ढाई लाख रुपये में बाउंड्री वाल का झांसा दिया.

राजेश द्विवेदी ने बताया कि फर्जी अधिकारी के झांसे में आकर फैक्ट्री मालिक समी खान ने ढाई लाख रुपये आरोपी को दे दिए. इसके बाद आरोपी युवक पैसे लेकर फरार हो गया. इस दौरान आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. फैक्ट्री मालिक को जब शक हुआ, तो उन्होंने थाना गंज पर मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इसका असली नाम कुतुबुद्दीन है.


यह भी पढ़ें : नोएडा: फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर ग्राहकों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : पतंजलि योगपीठ के नाम पर ठगी कर रहे साइबर जालसाज, आचार्य बालकृष्ण बोले- हम कुछ नहीं कर पा रहे - Patanjali Yogpeeth Fraud

ABOUT THE AUTHOR

...view details