बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर सर्किट हाउस के नजदीक गोलीकांड हुआ है. घटना में सौरभ पटियाल उर्फ फांदी गोली लगने से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी. घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन यहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया.
हमले में घायल व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह पूर्व विधायक सदर बंबर ठाकुर के ऊपर हुए हमले मामले में संलिप्त रहा है. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान भी मौके पर पहुंच गए हैं. डीएसपी इस मामले से जुड़ी हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई बार फायरिंग की गई है. जिसमें एक गोली सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी है. वहीं, इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है. डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.