झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में सड़क दुर्घटनाः बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, भागने के क्रम में महिला को भी मारी टक्कर - One died in road accident in Palamu - ONE DIED IN ROAD ACCIDENT IN PALAMU

Road accident in Palamu. पलामू में सड़क दुर्घटना हुई है. पाटन थाना क्षेत्र में एक बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में एक महिला भी जख्मी हुई है. इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा कर दिया.

One person died and woman injured in road accident in Palamu
पलामू में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 5:33 PM IST

पलामूः जिला में एक बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया. इसके बाद में भागने की क्रम में ट्रैक्टर ने एक महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया.

ये घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी नावाडीह इलाके की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में छानबीन कर रही है. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर फरार है. पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय उपेंद्र पांडेय उर्फ लल्लू पांडेय बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में पाटन के नावाडीह के इलाके में बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में उपेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में ट्रैक्टर ने कलावती देवी नामक महिला को भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कलावती देवी को भी गंभीर रूप से चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षण डीएसपी राजेश कुमार मौके पर कैंप कर रहे हैं और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण ड्राइवर को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर हंगामा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details